Ranchi : हाल ही में वर्ल्डकप जीतने के बाद टीम इंडिया की महिला क्रिकेटरों के खुशी का ठिकाना नहीं है। ये पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने 52 साल के लंबे क्रिकेट में पहला विश्व खिताब जीता है। इस पल को यादगार बनाने के लिए भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने वर्ल्डकप का टैटू बनवाया हैै।
Read More-JSSC-CGL पेपर लीक में बाबूलाल का हमला कहा-‘सरकार CID का दुरुपयोग कर रही’
दोनों की तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
इससे जुड़ी तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया साइट पर साझा किया है। जिसके बाद से दोनों की तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अपने सोशल मीडिया साइट पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है “पहले दिन से इसका इंतजार था।” हरमन ने ‘2025’ और ‘52’ नाम का टैटू बनवाया है। ये दोनों ही इस साल की जीत और लंबे अंतराल को बयां करती है।
2 नवंबर को टीम इंडिया ने जीता था वर्ल्डकप
वहीं उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने हाथ की बाजू पर ट्रॉफी और 2025 लिखा हुआ टैटू बनवाया है। दोनों की ये तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है।
Read More-“ऑपरेशन सरकार चोरी” ब्राजील की मॉडल ने डाले 22 बार वोट! राहुल गांधी ने खोल दी पोल
बतातें चलें कि 2 नवंबर को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से शिकस्त देकर पहली बार वर्ल्डकप जीतने का सपना पूरा किया है।












