Jharkhand News: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। केनरा बैंक के समीप स्थित सावित्री कॉम्प्लेक्स में पीके सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में तीन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने ऑफिस में रखे करीब 10 लाख रुपये लूट लिए और फरार होते समय हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी।
वहीं सूचना मिलते ही बिरसानगर और टेल्को थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सिटी डीएसपी सुनील चौधरी के नेतृत्व में पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।
पीके कंस्ट्रक्शन के मालिक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वे लेबर पेमेंट के लिए पैसे गिन रहे थे, तभी तीन हथियारबंद युवक अंदर घुस आए और धमकी देकर पैसे लेकर भाग निकले। उन्होंने आशंका जताई है कि इस घटना में उनके किसी कर्मचारी की संलिप्तता हो सकती है, क्योंकि अपराधियों को ऑफिस की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।







