Kml Desk: देश की राजधानी दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की घटना के 20 घंटे बाद गृह मंत्रालय ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। बता दें कि 10 नवंबर की शाम करिब 6.52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ था। इस ब्लास्ट में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है। इसके साथ ही दो शवों की पहचान की जा चुकी है, बाकियों कि पहचान डीएनए टेस्ट से की जा रही है। फिलहाल खबर आ रही है कि केंद्रीय गृह मंभी अमित शाह दिल्ली कार विस्फोट के बाद सिक्योरिटी पर दूसरी बैठक के लिए कर्तव्य भवन स्थित गृह मंत्रालय पहुंच चुके है। जहां गृह मंत्री अमित शाह आईबी, एनआईए समेत जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी के साथ बैठक कर सकते है।
Read more: भारत में कब-कब और कहाँ हुआ बम ब्लास्ट? आज़ादी से अब तक दहशत के हर धमाके की पूरी कहानी!
फोरेंसिक टीम इलाके में कर रही जांच
आपकों बता दें कि आज सुबह 11 बजे अमित शाह ने घर पर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें IB, NIA समेत जम्मू कश्मीर पुलिस के DGP भी शामिल हुए थे। फिलहाल जांच की बात की जाए तो लाजपत राय मार्केट औऱ लाल किले के पास कल हुए विस्फोट पर फोरेंसिक टीम आसपास के इलाकों में जांच कर रही है। वहीं विस्फोट के संदिग्ध आरोपी डॉ. उमर के पिता को पूछताछ के लिए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल डॉ. उमर के पिता, मां और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने डॉ. उमर के परिजनों का डीएनए सैंपल भी लिया गया है। ताकि आतंकी उमर के शव की पहचान की जा सके। तो उधर फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी की लैब से पुलिस ने 3 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।









