Koderma : कोडरमा जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं से भरी बस कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। बस अचानक सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस घटना में करीब दो दर्जन छात्राएं घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More-धोनी की टीम में सैमसन-IPL 2026 से पहले सबसे बड़ा ट्रेड, जडेजा और करेन इस टीम में गए
एजुकेशनल टूर पर जा रही थी सभी बच्चियां
एजुकेशनल टूर पर निकली 11वीं कक्षा की 75 छात्राओं में से करीब दो दर्जन बच्चियां घायल हो गईं। घटना उस समय हुई, जब बस एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में उसके पिछले हिस्से से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में बस चालक भी घायल हुआ है।
दुर्घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने टूर को रद्द किया
स्थानीय लोगों ने तुरंत पेट्रोलिंग वाहन को सूचना दी, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल, कोडरमा पहुंचाया। अस्पताल में बच्चियों का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने टूर को तुरंत रद्द करते हुए सभी सुरक्षित छात्राओं को वापस विद्यालय भेज दिया।
Read More-Breaking News : हार्मर का कहर फिर भी टीम इंडिया को बढ़त, भारत 189 पर ऑलआउट
घायल छात्रा सानिया कुमारी ने बताया कि सभी छात्राएं इस टूर के लिए बेहद उत्साहित थीं, लेकिन अचानक हुए हादसे में बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। दूसरी बस में मौजूद छात्र व शिक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। घायलों में माही कुमारी, खुशी कुमारी, प्रेमा, सोनाली, प्रियंका, मुस्कान समेत कई छात्राएं शामिल हैं। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।







