Breaking News : बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद आज राजद ने तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। बैठक के बाद सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को फिर से नेता प्रतिपक्ष चुना गया। इस बैठक के दौरान चुनाव में जीतने और हारने वाले सभी विधायकों को बुलाया गया था।
करीब चार घंटे तक चली लंबी बैठक
तेजस्वी के आवास पर करीब चार घंटे तक अहम बैठक चली। बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक के दौरान सभी नेताओं की सर्वसम्मति से चुनाव परिणाम को कोर्ट में चुनौती देने पर भी चर्चा हुई। हालांकि इसके लिए महागठबंधन के नेताओं की भी राय ली जाएगी।
इस बैठक के दौरान मेन टू मेन टॉक टॉक किया गया और हार के असली वजह की समीक्षा की गई। कई विधायकों ने बैठक में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।











