Jharkhand News: कोयला कारोबार से जुड़े धनबाद के चर्चित व्यवसायी एल.बी. सिंह और उनके भाई कुम्भनाथ सिंह के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। कोयला स्कैम से जुड़े मामलों की जांच के क्रम में की जा रही इस कार्रवाई ने पूरे जिले के कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमों ने सरायढेला के देवबिला स्थित आवास, बैंक मोड़ के शांति भवन, निरसा के टालडांगा में बिनोद महतो के ठिकाने और भूली में सन्नी केशरी के स्थान सहित करीब छह से अधिक लोकेशन पर एक साथ दबिश दी। सभी स्थानों पर दस्तावेजों, वित्तीय लेनदेन और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि दोनों भाई कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी चलाते हैं और हाल के दिनों में उजागर हुए कोयला स्कैम में संभावित संलिप्तता को लेकर एजेंसी उनसे जुड़े लेनदेन की पड़ताल कर रही है।
गौरतलब है कि करीब 10 वर्ष पूर्व बीसीसीएल टेंडर घोटाले की जांच के दौरान सीबीआई ने भी एल.बी. सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी, उस दौरान उनके द्वारा सीबीआई टीम पर फायरिंग किए जाने का मामला भी सामने आया था।
ईडी की ताज़ा रेड के बाद कोयला कारोबार से जुड़े अन्य व्यवसायियों में भी बेचैनी देखी जा रही है। जांच एजेंसी ने सभी जगहों से मिले दस्तावेजों को कब्जे में लेकर पूछताछ की प्रक्रिया तेज कर दी है।












