Khunti : अड़की थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शक ने एक महिला के प्रेमी की जान ले ली। एक पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी के प्रेमी की हत्या कर डाली। घटना के बाद से आरोपी फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read More-इरफान के बयान बदलने में गिरगिट भी शर्मा जाए-सीपी सिंह का तंज
आधी रात युवक के घर में घुसकर काट डाला
पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति को लंबे समय से संदेह था कि उसकी पत्नी का गांव के युवक से अवैध संबंध है। इसी शक ने उसे इस हद तक भड़का दिया कि उसने आधी रात युवक के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी।
Read More-रांची में शादी से पहले ही दुल्हन के भाई का अपहरण, चार शातिर गिरफ्तार
बताया जाता है कि मृत युवक चातमसाल फुटबॉल मैच देखकर घर लौटा था और खाना खाकर सो गया था। तभी आरोपी मौका पाकर उसके घर में दाखिल हुआ और गले पर टांगी से कई वार कर दिए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है।
Read More-नशाखोरी के खिलाफ रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते महिला समेत 10 तस्कर धराए
अवैध संबंध को लेकर गुस्से में था आरोपी
पड़ोसियों के अनुसार, आरोपी पत्नी और युवक के संबंध को लेकर काफी समय से गुस्से में था और मौका तलाश रहा था। मृतक और आरोपी दोनों के दो-दो बच्चे हैं। अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रेम संबंध ही हत्या की वजह प्रतीत हो रही है। आरोपी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।








