Palamu : पलामू से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहां अधूरा बने घर के सेप्टिक टैंक से युवक का शव बरामद किया है। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। युवक की पहचान सुदामा ठाकुर के रुप में हुई है जो पनेरीबांध इलाके में सैलून चलाता था। पूरा मामला छतरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
सुदामा ने सब्बू को 500 रुपये उधार दिए थे
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सुदामा का उसके दोस्त सब्बू खान के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। सुदामा ने सब्बू को 500 रुपये उधार दिए थे और इसको लेकर वह अक्सर ताना देता था जिसके कारण अक्सर दोनो के बीच विवाद होता था।
जमकर पिलाया शराब और कर दी हत्या
इसी बात को लेकर सब्बू अक्सर खुन्नस में रहता था। घटना के दिन सब्बू ने सुदामा सहित अन्य दोस्तो को शराब पिलाया। इसी दौरान सुदामा ने फिर से पैसों की बात छेड़ दी। जिससे गुस्से में आकर सब्बू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो दबाव में आकर दो आऱोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया वहीं तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।






