Ranchi : हेमंत सोरेन सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में बड़ा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 8,700 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए दावा किया कि बीते एक साल में सरकार ने 16 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि आने वाले महीनों में नियुक्तियों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
More Read-साइक्लोन दितवाह का कहर: श्रीलंका में तबाही, भारत में अलर्ट-ऑपरेशन सागर बंधु शुरू
“बर्बादी का काल” है हेमंत सरकार
सरकार के इन दावों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूरे कार्यकाल को “बर्बादी का काल” बताया। भाजपा कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक नवीन जायसवाल और आदित्य साहू ने संयुक्त रूप से आरोप पत्र जारी किया।
More Read-पलामू में 500 रुपये उधार के लिए दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार का घोषणापत्र जनता के लिए उम्मीद नहीं, बल्कि धोखे का दस्तावेज साबित हुआ है। बाबूलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि वादों में शामिल अधिकांश बिंदु जमीन पर दिखाई ही नहीं देते। धर्मांतरण, कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और अनाज वितरण को लेकर भी भाजपा ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
More Read-रोहित-कोहली के भविष्य को लेकर मोर्कल का बड़ा बयान, 2027 वनडे वर्ल्ड कप में…
राज्य में कोयला, बालू और जमीन से जुड़ी अवैध गतिविधियां बढ़ी हैं
पार्टी का कहना है कि राज्य में कोयला, बालू और जमीन से जुड़ी अवैध गतिविधियां बढ़ी हैं, जबकि आम लोग महंगाई और सुरक्षा संकट से जूझ रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि पिछले छह वर्षों में सरकार ने युवाओं, किसानों, महिलाओं और आदिवासी समाज की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफलता ही दिखाई है।












