Jharkhand News: झारखंड विधानसभा का Winter Session आज से शुरू हो रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में राज्य सरकार वित्त वर्ष 2025–26 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। जानकारी के अनुसार, 8 दिसंबर को करीब 11,000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा, जिसमें मइयां सम्मान योजना को सबसे बड़ा आवंटन मिलने की संभावना है।
Read more- Indigo का ऑपरेशन क्रैश! 200+ फ्लाइट्स कैंसिल, यात्रियों की रात एयरपोर्ट पर कटी
Winter Session 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा
सत्र की तैयारी को लेकर गुरुवार को स्पीकर रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। उन्होंने बताया कि सत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान बजट के अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष और भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि सत्र के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, और सभी दल सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करेंगे।
Read more- झारखंड में कड़ाके की ठंड: उत्तर-पश्चिमी हवाओं से तापमान में तेज गिरावट







