Jharkhand News: खूंटी में फिर एक बार जंगली हाथियों का कहर देखने को मिला है। रनिया प्रखंड के डिग्री डाहटोली गांव में रविवार देर रात जंगली हाथियों ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान हाथियों के झुंड ने एक महिला को पटककर मार डाला। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी उबाल है।
Read More- Jharkhand News: सरकार ने छात्रों और किसानों को सिर्फ ठगा है-बाबूलाल का हेमंत सरकार पर जोरदार हमला
मिली जानकारी के मुताबिक कल देर रात जंगली हाथियों का झुंड गांव में खलिहान में रखे धान खाने पहुंचा था। इसी दौरान जोरदार आवाज सुनकर महिला घर के बाहर निकली थी। जंगली हाथियों ने अचानक महिला पर हमला कर दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
Read More- Goa Accident के बाद धनबाद पुलिस अलर्ट, होटलों–बार में सुरक्षा जांच तेज
Jharkhand News: वन विभाग की टीम ने परिजनों को दी 30 हजार की सहायता राशि
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, लेकिन तब तक हाथी आसपास के खेतों में रखे धान को नुकसान पहुंचाते हुए जंगल की ओर निकल चुके थे। मृतका पड़हा राजा पुजार कोंगाड़ी की पत्नी थीं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को 30 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की और ग्रामीणों को देर रात खेत-खलिहानों में न जाने की सलाह दी।












