Jharkhand News: रांची में रिम्स परिसर की जमीन को खाली कराने की कार्रवाई अब मानवीय पीड़ा और प्रशासनिक सख्ती के बीच आ खड़ी हुई है। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। शनिवार को डीआईजी ग्राउंड के उत्तरी हिस्से में दूसरे दिन भी बुलडोजर चले, जहां कई कच्चे–पक्के मकानों को हटाया गया।
Jharkhand News: सरकारी बाबू धराया! चाईबासा में कार्यपालक अभियंता रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान माहौल भावुक हो गया। अपने घर टूटते देख महिलाएं और बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे। स्थानीय लोगों का कहना था कि वे वर्षों से यहां रह रहे हैं और उनके पास जमीन से जुड़े कागजात हैं, लेकिन प्रशासन उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। वहीं अधिकारियों का दावा है कि जांच में जमीन रिम्स की पाई गई है और कोर्ट के आदेश का पालन करना उनकी जिम्मेदारी है।
Read More-Viral News: पति बना हैवान! पत्नी का अश्लील विडियो बनाकर किया वायरल फिर…
Jharkhand News: प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रही
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। अधिकारियों ने साफ कहा कि यह अभियान किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन के तहत चलाया जा रहा है।
Read More-Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन बने आम आदमी! बिना सिक्योरिटी के रांची की सड़को पर निकले
इस बीच कुछ बड़े निर्माण को तोड़ने की प्रक्रिया तकनीकी संसाधनों के अभाव में अधूरी रही, जिसे आगे पूरा किया जाएगा। प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि वे स्वयं जमीन खाली कर दें, ताकि आगे किसी को परेशानी न हो।












