Dhanbad News: धनबाद शहर की लाइफलाइन माना जाने वाला Barmasia Overbridge मरम्मत कार्य के लिए पिछले 45 दिनों से बंद रहने के बाद आज से वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है। अब पहले की तरह छोटी और बड़ी गाड़ियां इस ब्रिज से गुजरने लगी हैं, जिससे क्षेत्र की लाखों की आबादी को बड़ी राहत मिली है।
Barmasia Overbridge के मरम्मत से बैंक मोड़ को जाम से मिली मुक्ति
ब्रिज के बंद होने के कारण सारा ट्रैफिक बैंक मोड़ क्षेत्र से होकर गुजर रहा था, जिससे वहां वाहनों का भारी दबाव बना हुआ था। अब Barmasia Overbridge खुलने से बैंक मोड़ पर लगने वाले भीषण जाम से स्थानीय लोगों और राहगीरों को छुटकारा मिल गया है।
लोड टेस्टिंग से जांची जा रही है मजबूती
मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद विभाग अब ब्रिज की सुरक्षा और स्थिरता को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसके लिए ब्रिज पर भारी वाहनों को खड़ा कर लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Read more- Jharkhand में कोहरे और ठंड की डबल मार, रांची समेत 20 जिलों में अलर्ट












