Ranchi News: राष्ट्रपति Droupadi Murmu 28 दिसंबर से तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आ रही हैं। उनके दौरे को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सिलसिले में समाहरणालय में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने की। बैठक में जिले के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
“राष्ट्रपति Droupadi Murmu का दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है”
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सड़क एवं ट्रैफिक प्रबंधन, कार्यक्रम स्थल की तैयारी, सफाई, पानी, शौचालय और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति Droupadi Murmu का दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी विभाग मिलकर काम करें और किसी भी प्रकार की चूक न हो।
Read more- Jharkhand में कोहरे और ठंड की डबल मार, रांची समेत 20 जिलों में अलर्ट
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रपति के आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिस तैनाती, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो। आवश्यक होने पर रास्तों का डायवर्जन भी किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग को हर समय अलर्ट रहने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग को हर समय अलर्ट रहने और अस्पतालों में जरूरी इंतजाम रखने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि तैयारियों की लगातार समीक्षा की जाएगी और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि राष्ट्रपति का रांची दौरा पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा।












