Bollywood News: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ साल 2025 की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ-साथ इसके सीन और गाने सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं। अब दर्शकों की नजर इसके दूसरे पार्ट ‘Dhurandhar 2’ पर टिकी हुई है, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है।
फिल्म में नजर आए एक्टर नवीन कौशिक ने हाल ही में धुरंधर 2 को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Dhurandhar 2 में क्या होगा खास?
नवीन कौशिक ने कहा, “पार्ट 1 में आपने जो एक्शन, मिस्ट्री और मैनिपुलेशन देखा है, वो पार्ट 2 में 50 गुना ज्यादा होगा। मैंने इस फिल्म को बनते हुए देखा है। जो आपने पहली फिल्म में देखा, वो इसका सिर्फ 50% था।” उनके इस बयान से साफ है कि मेकर्स सीक्वल को पहले से कहीं ज्यादा बड़े लेवल पर लेकर आ रहे हैं।
Read more- Bhay: The Gaurav Tiwari Mystery – 8 एपिसोड में सुलझी सालों पुरानी मौत की गुत्थी!
रणवीर सिंह ने भी बढ़ाया फैंस का उत्साह
इससे पहले रणवीर सिंह भी धुरंधर 2 को लेकर संकेत दे चुके हैं। को-एक्टर दानिश पंडोर की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए रणवीर ने लिखा था, “तू मेरी जान है। सब तुझे पसंद कर रहे हैं। सोचो जब लोग पार्ट 2 एक्सपीरियंस करेंगे तो क्या होगा।”
धुरंधर की स्टार कास्ट
फिल्म धुरंधर को आदित्य धर ने डायरेक्ट और राइट किया है। फिल्म में कई दमदार कलाकार नजर आए हैं:
- रणवीर सिंह
- संजय दत्त
- आर. माधवन
- अर्जुन रामपाल
- अक्षय खन्ना
इनमें से अक्षय खन्ना को सबसे ज्यादा तारीफ मिल रही है। उन्होंने फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभाया है। उनका डांसिंग स्टाइल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
फीमेल लीड और म्यूजिक
फिल्म में सारा अर्जुन फीमेल लीड रोल में हैं। क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान ने आइटम सॉन्ग ‘शरारत’ में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। गाने को मधुबंती बागची और जैस्मीन सैंडलस ने आवाज दी है।
Dhurandhar 2 का होगा बड़ा क्लैश
धुरंधर 2 की रिलीज यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ के साथ होने वाली है। टॉक्सिक भी एक बिग बजट फिल्म है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या धुरंधर 2 अपने पहले पार्ट की तरह रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल कर पाती है या नहीं।













