Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शिवनारायणपुर जंगल के भीतर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना सामने आई। सुबह जंगल की ओर गए कुछ ग्रामीणों की नजर एक गड्ढे से बाहर निकले पैरों पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने पास जाकर देखा तो मामला गंभीर नजर आया।
Read More- Christmas में क्यों हर दिल को होता है सांता का इंतजार? जानिए संत निकोलस के ‘सांता’ बनने का सफर
Jharkhand News: मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
धीरे-धीरे खबर इलाके में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। ग्रामीणों ने बिना देर किए आदित्यपुर थाना को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विनोद तिर्की पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शव पूरी तरह मिट्टी में दबा हुआ है और केवल पैर का हिस्सा बाहर दिखाई दे रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल शव को बाहर नहीं निकाला गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही गड्ढे से निकाला जाएगा, इसके लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है।
जांच के दौरान पुलिस को जंगल के पास तालाब की ओर जाने वाले रास्ते में खून के निशान मिले हैं। इसके अलावा एक टोपी, कुछ दस्तावेज, अधजला आधार कार्ड और एक बैंक पासबुक भी बरामद की गई है। आधार कार्ड पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो क्षेत्र का पता दर्ज है, जबकि बैंक दस्तावेज में जमशेदपुर के कदमा इलाके का उल्लेख मिला है।
Jharkhand News: आसपास के इलाकों में पूछताछ में जुटी पुलिस
दस्तावेजों के जले होने से पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद मृतक की पहचान छुपाने की कोशिश की गई है। फिलहाल पुलिस सभी साक्ष्यों को जोड़कर शव की शिनाख्त और घटना के पीछे की वजह जानने में जुटी है। आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
Read More- जल-जंगल-जमीन का असली रक्षक पेसा, क्यों हो रही थी वर्षों से मांग-जानिए क्या है PESA कानून
यह घटना इलाके में डर और चिंता का माहौल पैदा कर रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।












