Dhanbad News: कोयलांचल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात धनबाद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की बड़ी वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहाँ कतरास में शातिर चोरों ने एक बड़ी ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया, वहीं जोगता में ग्रामीणों की सतर्कता से तीन चोर रंगे हाथ पकड़े गए।
Dhanbad News: ‘जमनादास बिसेसरलाल ज्वेलरी’ दुकान में चोरी
कतरास थाना क्षेत्र के व्यस्ततम खैतान चौक स्थित ‘जमनादास बिसेसरलाल ज्वेलरी’ दुकान में बीती रात चोरों ने बड़ी सेंधमारी की। सूचना मिलते ही कतरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।दूसरी घटना जोगता थाना क्षेत्र की है, जहाँ एक घर में चोरी की नीयत से घुसे अपराधियों को लेने के देने पड़ गए। चोर एक घर में दाखिल हुए थे, लेकिन आहट पाकर घर के लोग जाग गए।
Read more- शीतलहर की चपेट में Jharkhand, नए साल में बारिश की संभावना?
आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी
शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने घेराबंदी की और तीन चोरों को मौके पर ही दबोच लिया। पकड़ में आए तीनों आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इनसे अन्य कई चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।












