Palamu News: पलामू जिले में बुधवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में चतरा जिले के दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा मनातू थाना क्षेत्र के समीप हुआ। मृतकों की पहचान चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कसमार निवासी मनोज तुरी (25) और प्रतापपुर निवासी प्रेम भारती (32) के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मनातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच भेजा गया। गुरुवार को एमएमसीएच में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान एमएमसीएच टीओपी प्रभारी महेंद्र कुमार ने मृतकों के परिजनों से पूछताछ की।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को चार दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर प्रतापपुर से मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी गांव गए थे। डुमरी गांव मनोज तुरी का ससुराल बताया जा रहा है। देर रात सभी एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी मनातू थाना क्षेत्र के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
हादसे में मनोज तुरी और प्रेम भारती गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर ले जाया गया, लेकिन एमएमसीएच पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।












