Jharkhand News: कोयलांचल की धरती ने शनिवार को अपने दो वीर सपूतों अशोक चक्र विजेता शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा और शहीद श्यामल चक्रवर्ती को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वर्ष 1991 में बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा को आतंकियों से बचाते हुए इन दोनों वीरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।
Jharkhand News: रणधीर वर्मा चौक पर उमड़ा जनसैलाब
पूर्व पुलिस अधीक्षक रणधीर प्रसाद वर्मा की 35वीं पुण्यतिथि पर रणधीर वर्मा चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उनकी धर्मपत्नी व पूर्व सांसद रीता वर्मा ने उन्हें अपना आदर्श बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उल्लेखनीय है कि 1991 में खालिस्तानी उग्रवादियों से लोहा लेते हुए रणधीर वर्मा ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक लड़ते हुए एक डकैत को मौके पर ही ढेर कर दिया था और दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपायुक्त ने कहा कि उनकी शहादत पुलिस बल के साथ-साथ आम जनता के लिए भी देशभक्ति का सर्वोच्च प्रतीक है। श्रद्धांजलि सभा में सूफी संगीत का भी आयोजन किया गया, जिसने माहौल को भक्ति और देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।
Jharkhand News: श्यामल चक्रवर्ती की वीरता को भी किया गया याद
उसी बैंक डकैती के दौरान अपराधियों का डटकर मुकाबला करने वाले आम नागरिक श्यामल चक्रवर्ती को भी आईआईटी आईएसएम के मुख्य गेट पर श्रद्धांजलि दी गई। श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति और मार्क्सवादी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित इस सभा में सिंदरी विधायक ने शिरकत की।
सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि श्यामल चक्रवर्ती जैसे साहसी नागरिकों को भी सरकार की तरफ से उचित सम्मान और शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक आम नागरिक होकर आतंकियों के सामने खड़ा होना उनकी वीरता को दर्शाता है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी शहादत को नमन किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में धनबाद के गणमान्य नागरिकों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी।












