Sports: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया है। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंताएं जताई जा रही हैं और भारत में भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थीं।
Read More-BYD ने तोड़ा रिकॉर्ड, टेस्ला को पछाड़कर बनी दुनिया की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार कंपनी
KKR को (BCCI ने दिया था सुझाव
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मौजूदा हालात को देखते हुए KKR को इस विषय पर आवश्यक कदम उठाने का सुझाव दिया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने आंतरिक विचार-विमर्श और नियमों के अनुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्णय लिया।
KKR ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप सभी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं और टीम को एक वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति भी मिल गई है। नए खिलाड़ी को लेकर जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
Read More- Breaking News: काराकस में एक के बाद एक कई बड़े धमाके, अमेरिका-वेनेजुएला में तनाव
9 करोड़ रुपए में KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा था
इस फैसले से पहले कुछ राजनीतिक नेताओं और संगठनों की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आई थीं। उनका कहना था कि मौजूदा हालात में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर संवेदनशीलता बरतनी चाहिए। हालांकि KKR या BCCI की ओर से किसी भी निर्णय को सीधे राजनीतिक दबाव से जोड़ने की बात नहीं कही गई है।
गौरतलब है कि मुस्तफिजुर रहमान को KKR ने हाल ही में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में 9 करोड़ से अधिक की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। वह आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने थे।
Read More-Jharkhand News: सलोनी मर्डर मिस्ट्री! पति फरार, घर से महिला का शव मिलने से मची सनसनी
आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से प्रस्तावित है और फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा। ऐसे में KKR अब अपनी टीम संयोजन को नए सिरे से तैयार करने में जुट गई है।













