Ranchi Breaking News: राजधानी रांची में चुटिया थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला घटना सामने है। जहाँ एक पड़ोसी ने युवती के साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास भी किया। वहीं, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुासर उसके पड़ोसी विकास पटेल उर्फ विक्रम पटेल ने उसके साथ बदसलूकी की। आरोपी ने न केवल युवती के साथ छेड़छाड़ की, बल्कि जबरन दुष्कर्म करने की भी कोशिश की। पीड़िता के विरोध और शोर मचाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
Ranchi Breaking News: पुलिस की कार्रवाई
चुटिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता की शिकायत दर्ज करते हुए जाल बिछाकर छापेमारी की और आरोपी विकास पटेल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
Read more- Jharkhand News: झारखंड में फिर बढ़ी ठंड की मार, यह बना सबसे ठंडा जिला













