Ranchi Pahari Mandir News: Ranchi के प्रसिद्ध Pahari Mandir परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नगर निगम की ओर से पूरे मंदिर क्षेत्र की डिजिटल मापी कराई जाएगी, जिसमें ड्रोन सर्वे और एमएस मैप का उपयोग किया जाएगा। मापी के बाद अवैध कब्जों को चिन्हित कर हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
ड्रोन सर्वे से होगी मंदिर की जमीन की सटीक मापी
नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने रविवार को पहाड़ी मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर की जमीन की नई मापी आधुनिक तकनीक से कराई जाए ताकि वास्तविक रकबा स्पष्ट हो सके।
बताया गया कि वर्ष 1908 में पालकोट राजा गंधर्वनाथ शाहदेव द्वारा पार्क निर्माण के लिए दान की गई जमीन का रकबा 26 एकड़ 13 कड़ी था, जो अब घटकर लगभग 22 एकड़ रह गया है।
मुख्य द्वार के पास गोदामों और दुकानों पर होगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान मंदिर के मुख्य द्वार और आसपास संचालित कई ट्रांसपोर्ट गोदामों की जांच के निर्देश दिए गए। गोदामों में माल लोडिंग-अनलोडिंग के कारण सड़क संकरी हो जाती है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।
नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले गोदाम संचालकों और सड़क पर खड़े ट्रकों पर जुर्माना व दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Read More: झारखंड की गोल मशीन अनुष्का कुमारी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात
सड़क तक दुकान फैलाने वालों पर सख्ती
पूजा सामग्री और प्रसाद की दुकानों द्वारा सड़क तक सामान रखने की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित सीमा से बाहर दुकान लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि यातायात सुचारु रूप से चल सके।
श्रद्धालुओं के लिए बनेंगे दो नए पार्किंग स्थल
Pahari Mandir आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो अलग-अलग पड़ाव (पार्किंग) स्थल बनाए जाएंगे। इससे मंदिर के मुख्य द्वार और आसपास जाम की समस्या से राहत मिलेगी। निगम की संबंधित शाखा को स्थान चिन्हित कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
हरमू रोड और गाड़ीखाना चौक की भी होगी मापी
हरमू रोड स्थित गाड़ीखाना चौक और शनि मंदिर के दोनों छोर की जमीन की मापी की जाएगी। सरकारी भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया जाएगा और इसके बाद पैदल पथ (फुटपाथ) का निर्माण किया जाएगा।
अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ मंदिर परिसर की योजना
नगर निगम प्रशासन ने साफ किया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह प्राथमिकता है। मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।
साथ ही शहरवासियों से मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को कूड़ा मुक्त रखने में सहयोग की अपील की गई है।












