Jharkhand News: बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली गांव में एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आया जहां दहेज की खातिर एक महिला की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नीतू कुमारी के रुप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनो ने थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Read More-Jharkhand News: देवघर में दिल दहला देने वाली घटना: मां और एक साल की मासूम की कुएं में मिली लाश
Jharkhand News: तीन साल पहले हुई थी शादी
परिजनों के अनुसार, नीतू की शादी करीब तीन साल पहले विनोद रविदास से हुई थी। शुरुआती कुछ दिनों के बाद ही दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया। परिवार ने कई बार समझौते की कोशिश की, समाज के स्तर पर भी बात रखी गई, मगर हालात में कोई स्थायी बदलाव नहीं आया। नीतू को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जाता रहा।
Read More- Jharkhand News: टाटानगर स्टेशन पर गांजा की बड़ी खेप बरामद, ओडिशा से तस्करी करते दो धराए
आरोप है कि 18 दिसंबर को रसोई में काम करते समय नीतू के साथ गंभीर घटना हुई। उसे गंभीर हालत में बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 1 जनवरी को उसने दम तोड़ दिया। इस घटना ने दहेज उत्पीड़न की कड़वी सच्चाई को एक बार फिर सामने ला दिया।
Jharkhand News: मृतका के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज
मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। नीतू के पति को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।












