Jharkhand News: राज्य में बढ़ती ठंड और कनकनी को देखते हुए झारखंड सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने भीषण शीतलहर के मद्देनजर राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। स्कूल 06 जनवरी 2026 से 08 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। प्री-नर्सरी और नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी आदेश के अनुसार, स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और गैर-शैक्षणिक कर्मी स्कूल में उपस्थित रहेंगे और गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।
प्री-बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला स्कूल प्रबंधन के पास
विभाग द्वारा जारी कार्यालय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि इस अवधि के दौरान किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं, तो परीक्षा संचालित करने का अंतिम निर्णय विद्यालय के सक्षम प्राधिकार (प्रबंधन) अपने विवेक से ले सकेंगे।
Jharkhand News: बढ़ती ठंड को देखते हुए लिया गया निर्णय
पिछले कुछ दिनों से झारखंड के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसी को ध्यान में रखते हुए विभागीय सचिव के अनुमोदन के बाद अपर सचिव सीता पुष्पा ने यह आदेश जारी किया है।
Read more- Jharkhand Weather Update: झारखंड में शीतलहर का कहर, गढ़वा से हजारीबाग तक अलर्ट जारी












