Jharkhand News: झारखंड में लो एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, यह कहना अब गलत नहीं होगा क्यों कि बीते दिनों राजधानी रांची में पत्रकारों पर हमला किया गया, ध्रुव से दो बच्चे को अगवा कर लिया गया है, पिछले 6 दिनों से दोनों बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है, इसी बीच खूंटी जिला से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जिसने यह साफ कर दिया है, दरअसल खूंटी जिले में आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता एवं पड़हा राजवंश से जुड़े पड़हा राजा सोमा मुंडा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना खूंटी थाना क्षेत्र के जमुआदाग के समीप हुई, जहां बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इस वारदात को अंजाम दिया।
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सोमा मुंडा अपनी पत्नी के साथ बाइक से खूंटी से अपने गांव चलांगी लौट रहे थे। इसी दौरान जमुआदाग स्थित तालाब के पास पीछे से एक बाइक पर सवार दो हमलावर आए और ओवरटेक कर दो राउंड फायरिंग की। एक गोली सोमा मुंडा के सीने में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर मंदरूटोली की ओर फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सोमा मुंडा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीएसपी वरुण रजक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Jharkhand News: 8 जनवरी को खूंटी बंद
वहीं इस हत्या से आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है। इसे आदिवासी परंपरा और स्वशासन पर सीधा हमला बताते हुए होरो पड़हा राजा की ओर से 8 जनवरी 2026 को खूंटी जिला बंद का शांतिपूर्ण आह्वान किया गया है। बंद के दौरान जलंगा, गोविंदपुर सहित पड़हा बाजार बंद रखने की अपील की गई है। स्पष्ट किया गया है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण, स्वैच्छिक और लोकतांत्रिक होगा। प्रमुख मांगों में हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी, मामले की उच्चस्तरीय या एसआईटी जांच और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व उचित मुआवजा शामिल है।












