Technology News: Asus के गेमिंग ब्रांड Republic of Gamers (ROG) ने Augmented Reality (AR) कंपनी Xreal के साथ नई साझेदारी के तहत ROG Xreal R1 गेमिंग स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च किए हैं, जिन्हें खासतौर पर Competitive Gamers और portable gaming setup को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
CES 2026 में पेश किया गया ये ग्लासेस बिना किसी फिजिकल मॉनिटर के एक विशाल वर्चुअल डिस्प्ले का अनुभव देने का दावा करते हैं, ऐसे समय में जब handheld और compact gaming devices तेजी से वायरल हो रहे हैं।
240Hz रिफ्रेश रेट के साथ हाई-स्पीड गेमिंग अनुभव
ROG Xreal R1 की सबसे बड़ी खूबी इसका 240Hz रिफ्रेश रेट है, जो माइक्रो-OLED गेमिंग ग्लासेस की कैटेगरी में पहली बार देखने को मिला है। इसमें हर आंख के लिए 1920×1080 pixel रेजोल्यूशन वाला फुल HD माइक्रो-OLED पैनल भी दिया गया है, जिसे Sony ने सप्लाई किया है।
इन ग्लासेस में करीब 3 मिलीसेकेंड की लो मोशन लैटेंसी मिलती है, जिससे तेज़ एक्शन वाले गेम्स के दौरान मूवमेंट बेहद स्मूद और रिस्पॉन्सिव रहते हैं।
Read more- Apple को बड़ा झटका: Safari के लीड डिजाइनर मार्को ट्रिवेरियो ने छोड़ी कंपनी, जानिए वजह
171 इंच तक का वर्चुअल स्क्रीन साइज
ये स्मार्ट ग्लासेस करीब 13 फीट की दूरी से देखने पर 171 इंच तक का वर्चुअल स्क्रीन दिखाते हैं। इसका 57 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू यूज़र के विज़न का बड़ा हिस्सा कवर करता है।
इसमें Anchor Mode और Follow Mode दोनों का सपोर्ट दिया गया है, जिससे स्क्रीन को स्थिर या सिर की मूवमेंट के साथ चलने वाला बनाया जा सकता है।
हल्का डिजाइन, लंबी गेमिंग के लिए उपयुक्त
इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी के बावजूद ROG Xreal R1 का वजन सिर्फ 91 ग्राम है। हल्के डिजाइन के कारण इन्हें कई घंटों तक पहनकर गेमिंग करने में असहजता नहीं होती।
एक केबल से कनेक्शन, कई डिवाइस सपोर्ट
यूज़र-फ्रेंडली कनेक्टिविटी इस डिवाइस की खास पहचान है। ये ग्लासेस ROG Ally हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस से सिर्फ एक USB-C केबल के जरिए सीधे कनेक्ट हो जाते हैं। इसके लिए किसी अलग पावर सोर्स या जटिल सेटअप की जरूरत नहीं होती।
इसके अलावा ये स्मार्ट ग्लासेस स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप PC और प्रमुख गेमिंग कंसोल्स के साथ भी काम करते हैं। जटिल सेटअप के लिए Asus ने ROG Control Dock का सपोर्ट दिया है, जिससे Nintendo Switch, Xbox Series X, PlayStation 5 और Windows PC जैसे डिवाइस HDMI और DisplayPort के जरिए जोड़े जा सकते हैं।
एडैप्टिव लेंस और Bose-ट्यून ऑडियो
इन ग्लासेस में इलेक्ट्रोक्रोमिक लेंस टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ऑटोमैटिक या मैनुअल तरीके से टिंट एडजस्ट करती है। वर्चुअल स्क्रीन पर फोकस करने पर लेंस डार्क हो जाते हैं, जबकि आसपास देखने पर क्लियर हो जाते हैं। इसके अलावा तीन मैनुअल ट्रांसपेरेंसी लेवल भी दिए गए हैं।
ऑडियो के लिए इसमें Bose-ट्यून स्पीकर्स दिए गए हैं, जो स्पैशियल साउंड प्रदान करते हैं। इससे गेमिंग के दौरान दुश्मनों की आवाज़, फुटस्टेप्स और एक्सप्लोजन जैसी साउंड डिटेल्स बेहतर तरीके से सुनी जा सकती हैं।
लॉन्च टाइमलाइन और संभावित कीमत
Asus ने पुष्टि की है कि ROG Xreal R1 स्मार्ट ग्लासेस 2026 की पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत मौजूदा Xreal 1S ग्लासेस (अमेरिका में 449 डॉलर) से अधिक होगी, क्योंकि इसमें हाई रिफ्रेश रेट और खास गेमिंग फीचर्स दिए गए हैं।
Read more- सस्ता हुआ दुनिया का सबसे स्मार्ट लैपटॉप, Apple M5 MacBook Pro में 200 डॉलर का डिस्काउंट













