Related Post
Bihar: बिहार में नए सरकार के गठन के बाद लगातार ट्रान्सफर पोस्टिंग का दौर चल रहा है.आज 22 IAS अधिकारियों के तबादले के बाद अब 71 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इस क्रम में संतोष कुमार को किशनगंज का एसपी बनाया गया है. कांतेश कुमार मिश्रा को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, जितेन्द्र कुमार को अररिया का एसपी बनाया गया है. विनय तिवारी को गोपालगंज का एसपी, हृदयकांत को आतंकवाद निरोधक दस्ता का एसपी, सुशील कुमार को गया जी का एसएसपी बनाया गया है. अनंत कुमार को रेल एसपी, प्रमोद कुमार यादव को भागलपुर का एसएसपी, विनीत कुमार को सारण का एसएसपी बनाया गया है. सागर कुमार को पटना टैफिक एसपी बनाया गया है. पूरन कुमार झा सिवान के एसपी, नवजोत सिमी अरवल की एसपी, रामानंद कौशल बने बगहा के एसपी, अवधेश दीक्षित लखीसराय के एसपी बनाए गये हैं. शिवहर के एसपी शुभांक मिश्रा को बनाया गया है.













