Jharkhand News: मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत पूर्व घोषित कार्यक्रम में आज राज्य के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित की गई। इसी कड़ी में आज रांची में महात्मा गाँधी के प्रतिमा (बापू वाटिका) के समक्ष मनरेगा से महात्मा गाँधी का नाम हटाये जाने तथा योजना से रोजगार की गारंटी खत्म करने के बिरोध मे उपवास कार्यक्रम आहूत की गई।
उपवास कार्यकर्म को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्य्क्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि नया कानून ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कमजोर करता है। गरीबों के रोजगार के संवैधानिक अधिकार को खत्म करता है और इसका सबसे अधिक असर दलितों आदिवासियों एवं गरीब महिलाओं पर पड़ेगा।
Jharkhand News: पंचायतें केवल क्लर्क बनकर रह जाएगी
उन्होंने नए कानून पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि रोजगार अधिकार नहीं रहा बल्कि यह सरकार की मर्जी पर निर्भर होगा। हर साल 5 से 6 करोड़ ग्रामीण परिवारों को संकट के समय मनरेगा सुरक्षा कवच प्रदान किया लेकिन नए कानून से अब पूरी शक्ति केंद्र के पास केंद्रित हो जाएगी। पंचायतें केवल क्लर्क बनकर रह जाएगी। काम केवल उन्हीं पंचायत में मिलेगा जिन्हें केंद्र सरकार अधिसूचित करेगी। कई पंचायत को फंड नहीं मिलेगा जिससे स्थानीय योजना बाधित होगी और 73 में संविधान संशोधन की भावना का उल्लंघन होगा।
नए कानून के तहत योजना में बजट की सीमा और मानक आवंटन पहले से तय होंगे जिससे फंड खत्म होने पर काम रुक जाएगा। मनरेगा में महंगाई से जुड़ी अधिसूचित मजदूरी दी जाती थी। नए कानून में इस निश्चित को खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा अब कृषि के पीक सीजन में 60 दिन काम नहीं मिल सकेगा। जब गांव में सबसे ज्यादा परेशानी होगी तो सरकार कानूनी तौर पर काम देने से मना कर सकती है।
Jharkhand News: लड़ाई को अंजाम तक पंहुचा कर ही हम दम लेंगे
उन्होंने कहा कि कागज के पन्नों से तो आप साजिश करके गांधी का नाम हटा सकते हो लेकिन देश के 140 करोड़ जनता के दिलों में गांधी कल भी राज करते थे और आज भी इसे हटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजदूरों की लड़ाई कल भी लड़ा करती थी और आज भी हम इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं और इसे अंजाम तक पंहुचा कर ही हम दम लेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हम इसके लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है गांधी के सपनों को हम गांधी के देश में कुचलने नहीं देने।
आज के इस उपवास कार्यक्रम मे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदीप तुलस्यान, रविन्द्र सिंह, शमशेर आलम, ज्योति सिंह माथारू, राकेश सिन्हा, शशि भूषन रॉय, कुमार राजा, सोमेश्वर मुंडा, आलोक दुबे किशोर सहदेव, मोहम्मद तौसीफ,राजेश सिन्हा सनी अमरिंदर सिंह, सुनील सिंह, संजय कुमार, नीतू देवी, शाहबाज अहमद सहित सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।










