Jharkhand News: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित सोपोडेरा कुर्मी टोला में उस समय सनसनी मच गई जब एक युवक ने मामूली बात पर आत्महत्या कर ली। युवक की मां ने उसे मोबाइल फोन यूज करने पर डांटा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। मृतक की पहचान अंकित के रुप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Read More- Jharkhand News: काल बनी हाईवा! तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो को रौंदा, चार दोस्तों की दर्दनाक मौत
Jharkhand News: फोन को लेकर डांटने से परेशान था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक अंकित की मां ने उसे मोबाइल फोन लेकर बाहर जाने से मना किया था और इसी बात को लेकर उसने हल्की डांट भी लगाई थी। अंदाजा जताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली।
Read More- डाटा की चिंता अब भूल जाइए, रिलाइंस जियो यहां सुरु करने जा रहा है सबसे बड़ा AI-Cloud Data Center
परिजनों की माने तो अंकित पहले से ही किसी बात को लेकर काफी परेशान चल रहा था। इसी दौरान मां ने उसे ज्यादा फोन यूज करने के लिए डांटा। मां को ड्यूटी जाते ही युवक ने आत्महत्या कर ली।
Jharkhand News: छह महीने पहले पिता की हो चुकी है मौत
घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां खुद को रोक नहीं पाई और चीख-चीखकर रोने लगी।
बताते चलें कि करीब छह महीने पहले अंकित के पिता का बीमारी के कारण निधन हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।













