Jharkhand News: धनबाद में Makar Sankranti के दौरान पतंगबाजी को लेकर जिला पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की है। पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा (नायलॉन/प्लास्टिक धागा) का उपयोग या बिक्री करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार की खुशियां किसी के लिए हादसे या मातम में न बदल जाएं, इसे लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
दोपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा है चाइनीज मांझा
धनबाद पुलिस के अनुसार चाइनीज मांझा नायलॉन और कांच के मिश्रण से बना होता है, जिसकी धार बेहद तेज होती है। यह आसानी से टूटता नहीं है और संपर्क में आने पर गंभीर रूप से घायल कर सकता है। खासकर बाइक और स्कूटी सवारों के गले में फंसने से पहले भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे मनोरंजन के नाम पर किसी की जान जोखिम में न डालें और केवल पारंपरिक सूती मांझे का ही इस्तेमाल करें।
Read More: अंश–अंशिका केस में झारखंड के बड़े गैंगस्टर की एंट्री, इनाम घोषित कर खुद उतरा मैदान में
पक्षियों के लिए भी मौत का जाल बनता है खूनी मांझा
पतंगबाजी के दौरान आसमान में उड़ने वाले पक्षी अक्सर तेज धार वाले मांझे की चपेट में आ जाते हैं। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या उनकी मौत तक हो जाती है। पुलिस ने आमजन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई पक्षी मांझे में फंसा या घायल दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय या वन विभाग को सूचना दें।
बाजारों में सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, धनबाद पुलिस की टीमें सादे लिबास में बाजारों और पतंग दुकानों पर नजर रखेंगी। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों पर छापेमारी की तैयारी पूरी कर ली गई है। पुलिस ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि कानून का उल्लंघन करने पर जेल और जुर्माने दोनों का सामना करना पड़ सकता है।
अभिभावकों से बच्चों को जागरूक करने की अपील
पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को चाइनीज मांझा खरीदने से रोकें और उन्हें इसके खतरों के बारे में जागरूक करें। मकर संक्रांति खुशियों का पर्व है, इसे सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से मनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
चाइनीज मांझा न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि यह इंसानों और बेजुबान पक्षियों दोनों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। धनबाद पुलिस ने साफ कर दिया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











