Technology News: अगर आप भी इस republic day नया iPhone लेने की सोच रहें तो आपके लिए अच्छी खबर है। Republic Day पर फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल लगने जा रहा है, जिसमें आपको आधे से भी कम दाम में ब्रेंड न्यू iPhone मिलेंगे। वहीं, फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म ने iPhone-17 पर मिलने वाले ऑफर्स रिवील कर दिया है।
17 जनवरी से शुरु हो रहा सेल
बता दें, Flipkart का यह सेल, इस साल का पहला सेल है जो 17 जनवरी से शुरु हो रहा है। और इस सेल में आप महंगे से महंगे सामान को सस्ते दामों में ले सकते हैं। Mobile Phones, Laptop, Bluetooth Speaker, Smart TV इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर बड़ी छूट के साथ मिलेगी। Flipkart Plus वालों के लिए सुनहरा मौका है, i-Phone 17 सस्ते-सस्ते दाम में खरीदने का क्योंकि उनके लिए एक दिन पहले ही सेल लाइव कर दिया जाएगा।
15-20 हजार के डिस्काउंट पर खरीद सकते है आप iPhone-17
वहीं, सेल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही Flipkart द्वारा Early Bird Deals को लाइव कर दिया गया है, जिसमें Apple के लेटेस्ट iPhone-17 पर मिलने वाले ऑफर्स भी सामने आ गए है. इस सेल में आप iPhone 17 को 15-20 हजार के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। यानी, मात्र 75 हजार में iPhone 17 खरीद पाएंगे आप। साथ ही, इस सेल के दौरान iPhone-17 पर ग्राहक को 5000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी मिलेगा।
iPhone 17 में मिलेंगे ये Features
iPhone 17 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.3-इंच Super Retina XDR OLED Display दिया गया है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए Display में Ceramic Shield 2 दिया गया है. इस मॉडल में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए Apple का नया A19 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में कैमरा भी काफी शानदार दिया गया है। 48MP+ 48MP का rear कैमरा और 18MP का front कैमरा दिया गया है।













