Jharkhand News: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का हवाला देकर झारखंड में डीजीपी नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया और तर्क दिया गया कि राज्य में अनुभवी पुलिस प्रमुख की नियुक्ति अनिवार्य है, लेकिन कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण डीजीपी पद पर चयन हेतु उपलब्ध नहीं हैं।
Read More- Jharkhand News: चतरा में भीषण सड़क हादसा-तेज रफ्तार पिकअप के टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
Jharkhand News: कनिष्ठ अधिकारी को डीजीपी नियुक्त करना गलत
गृह विभाग द्वारा नियमावली में अधिकारियों की अनुपलब्धता का जो आधार बताया गया है, वह पूरी तरह भ्रामक है। वास्तविकता यह है कि झारखंड कैडर के डीजी रैंक के तीन वरिष्ठ अधिकारी अनिल पालटा, प्रशांत सिंह और एम.एस. भाटिया में से कोई भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नहीं है।
Read More- Jharkhand News: स्कूटी में घूम कर करते थे नशे का कारोबार, पुलिस ने तीन को दबोचा
इन तीनों अधिकारियों की सेवा अवधि भी क्रमशः एक वर्ष, दो वर्ष और तीन वर्ष शेष है। इसके बावजूद, सेवानिवृत्ति से ठीक एक दिन पहले वरीयता क्रम में उनसे कनिष्ठ अधिकारी को डीजीपी नियुक्त कर दिया गया।
Jharkhand News: नियुक्ति में ही पक्षपात और नियमों की अवहेलना
बाबूलाल ने कहा कि यह नियुक्ति प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के प्रकाश सिंह बनाम भारत संघ फैसले का उल्लंघन है, क्योंकि यूपीएससी के पैनल से चयन नहीं किया गया और दूसरा तथ्य यह भी है कि राज्य सरकार द्वारा स्वयं बनाई गई डीजीपी नियुक्ति नियमावली के वरीयता क्रम का पालन नहीं किया गया।
Read More- Jharkhand News: पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में इस दिन झारखंड बंद का ऐलान
डीजीपी, पूरे राज्य के पुलिस बल का मुखिया होता है। उसकी नियुक्ति में ही पक्षपात और नियमों की अवहेलना किया जाना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है। ट्रांसफर पोस्टिंग में लेनदेन को बढ़ावा देता है, वसूली-रंगदारी, फर्ज़ी केस मुकदमे जैसी घटनाओं को बढ़ावा देता है।
अनुराग गुप्ता को नियम के विरुद्ध जाकर बनाया था डीजीपी
उन्होंने कहा अनुराग गुप्ता के मामले में हम सबने देखा है कि हेमंत सोरेन ने उनकी नियुक्ति के लिए सारे कायदे कानूनों को ताक पर रख दिया। एसीबी और सीआईडी का प्रभार सौंप कर अपने खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार की जांच को प्रभावित कराया। लेकिन अनुराग गुप्ता ने ही ऐसी प्रतिकूल स्थिति खड़ी कर दी कि अंततः रातोंरात उन्हें हटाना पड़ा।
Read More- Jharkhand News: पति पत्नी और वो! प्यार में पागल महिला ने कर दी हद पार, सनसनीखेज खुलासा
कहा कि हेमंत सोरेन जी, को संवैधानिक प्रावधानों और कोर्ट के दिशा निर्देशों का सम्मान करना सीखना चाहिए़। डीजीपी नियुक्ति में किए गए पक्षपात की समीक्षा कर अपनी गलती सुधारें मुख्यमंत्री।











