Microsoft and LinkedIn Free: आज के दौर में सिर्फ डिग्री ले लेना ही काफी नहीं है। डिग्री के साथ-साथ आपको खुद को ‘प्रोफेशनल वर्ल्ड’ के लिए तैयार करना भी जरुरी है। आज के समय में छात्र बस डिग्री लेकर चुपचाप बैठ जाते हैं। उन्हें टेक्निकल ज्ञान की कमी के कारण कई जगहों से रिजेक्ट होना पड़ता है। इसके साथ ही अक्सर छात्र कॉलेज के छात्र बजट की कमी के कारण उन प्रीमियम टूल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते जो उनके करियर को रफ्तार दे सकते हैं।
Read More- Jharkhand News: रांची में मॉब लिंचिंग! मोटर चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
आसान शब्दों में कहें तो आज के डिजिटल युग में पढ़ाई केवल किताबों तक सीमित नहीं रह गई है। एक कॉलेज स्टूडेंट के लिए जितनी जरूरी उसकी लाइब्रेरी की किताबें हैं, उतना ही महत्वपूर्ण उसके लैपटॉप में मौजूद टूल्स और प्रोफेशनल नेटवर्क का भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए छात्रों के करियर को एक नई उड़ान देने के लिए एक शानदार पहल की गई है।
Microsoft and LinkedIn Free: 12 महीने के लिए मुफ्त मिलेगी Microsoft और LinkedIn
कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के लिए अब एक ऐसी खुशखबरी सामने आई है जिसे सुनकर छात्र खुद को रोक नहीं पाएंगे। छात्रों को अब 12 महीने के लिए Microsoft 365 Premium’ और ‘LinkedIn Premium Career’ का एक्सेस पूरी तरह से मुफ्त होने वाला है। इससे छात्रों के भविष्य की राह को न केवल आसान बनाएगी बल्कि उन्हें प्रोफेशनल दुनिया के लिए पूरी तरह तैयार भी करेगी।
Read More- Jharkhand Band: बाहर निकले जरा संभलकर, पड़हा राजा की हत्या के विरोध में आज झारखंड बंद
Microsoft and LinkedIn Free: ऑफर छात्रों के लिए बनेगी गेम-चेंजर
कल्पना कीजिए कि आपके पास एक ऐसा डिजिटल असिस्टेंट है जो आपके असाइनमेंट को शानदार लुक देता है, आपकी फाइल्स को सुरक्षित रखता है और आपको सीधे दुनिया की बड़ी कंपनियों के हायरिंग मैनेजर से जोड़ता है। यह ऑफर ठीक यही काम करता है।
Microsoft 365 Premium (स्मार्ट वर्क की कुंजी): Microsoft 365 Premium में आपको सिर्फ Word या Excel नहीं मिलता, बल्कि 1TB का क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है। जिसकी मदद से आप अपने नोट्स, प्रोजेक्ट्स और प्रेजेंटेशन हमेशा अपने साथ रखेंगे। इसके प्रीमियम फीचर्स आपकी राइटिंग को और भी निखारकर बेहतर रिजल्ट देंगे वहीं प्रोफेशनल टेम्प्लेट्स के जरिए आपके काम को सबसे अलग दिखाएंगे।
Read More- Jharkhand Bandh: झारखंड बंद के कारण राजधानी रांची के ये स्कूल रहेंगे बंद, देखें लिस्ट
LinkedIn Premium Career (सपनों की नौकरी की चाबी): LinkedIn अभी के समय में सबसे बड़ा जॉब मार्केट है। हालांकि LinkedIn में आपको वो सारे फीचर्स नहीं मिलते है जो फीचर्स आपको LinkedIn Premium में मिल जाएंगे। LinkedIn के प्रीमियम करियर के साथ आप देख सकते हैं कि किसने आपकी प्रोफाइल देखी है। साथ ही, ‘InMail’ फीचर के जरिए आप बिना किसी कनेक्शन के भी बड़े अधिकारियों को अपना रेज्यूमे भेज सकते हैं। सबसे खास बात है LinkedIn Learning, जहां आपको हजारों प्रोफेशनल कोर्सेज मुफ्त में मिलेंगे।
Read More- Jharkhand Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ और बढ़ेगी कनकनी! इस दिन से बारिश के आसार
Microsoft and LinkedIn Free: स्टेप बाइ स्टेप जाने कैसे करें अप्लाई
यदि आप इस शानदार ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको हम बता रहे हैं स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस जिसकी मदद से आप Microsoft 365 Premium’ और ‘LinkedIn Premium Career का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
Step 1: इस ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपके पास आपके कॉलेज या यूनिवर्सिटी के तरफ से जारी किया गया वैध स्टूडेंट ईमेल आईडी होना जरूरी है। आमतौर पर यह ईमेल “.edu” या कॉलेज के डोमेन से जुड़ा होता है।
Step 2: ईमेल मिलने के बाद आप Microsoft की आधिकारिक स्टूडेंट ऑफर वेबसाइट पर जाएं और “Get started” या “Sign up” विकल्प पर क्लिक कर लें।
Step 3: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Sign up करें और फिर अपना कॉलेज ईमेल आईडी डाले। जिसके बाद एक वेरिफिकेशन करना होगा। जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन लिंक भेजेगा।
Step 4: लिंक मिलने के बाद जब ईमेल वेरिफाई हो जाएगा उसके बाद आपको Microsoft 365 Premium का 12 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करने का ऑप्शन मिलेगा। जिसके बाद आपको निर्देशों का पालन करते हुए अपना अकाउंट सेटअप पूरा करना होगा।
Step 5: जब आपका Microsoft 365 एक्टिवेट पूरा हो जाएगा उसके बाद LinkedIn अकाउंट से फिर एक बार लॉगिन करें या फिर नया अकाउंट बनाएं।
Step 6: LinkedIn अकाउंट में लॉगिन करने के बाद LinkedIn Premium Career के लिए एक ऑफर दिखेगा जिसे सिलेक्ट करें और अपने स्टूडेंट स्टेटस को कन्फर्म करें।
Step 7: स्टूडेंट स्टेटस को कन्फर्म करने के बाद स्टेप्स पूरे होते ही आपका LinkedIn Premium Career भी 12 महीने के लिए फ्री एक्टिवेट हो जाएगा।













