Jharkhand News: इन दिनो साइबर क्राइम की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला धनबाद जिले से निकलकर सामने आ रहा है, जहां सोशल मीडिया पर भाई बनकर एक ठग ने मां-बेटी से लाखों रुपये ठग लिए। यह घटना पुटकी थाना क्षेत्र के भागाबांध ओपी अंतर्गत भागाबांध बस्ती की बताई जा रही है।
Read More- Jharkhand News: खून से लाल हुईं गिरिडीह की सड़कें-एक साथ उठी 5 लोगों की अर्थी
Jharkhand News: इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी बातचीत
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता तिलकी देवी की नाबालिग बेटी से इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक ने संपर्क किया। बातचीत के दौरान उसने खुद को अकेला बताया और फिर उससे बहन का रिश्ता जोड़ लिया। इसी दौरान उसने गिफ्ट भेजने की बात कही। भरोसा जीतने के बाद उसने अचानक एक दिन खुद के दुर्घटना होने की बात कही और कहा कि उसे पैसे की सख्त जरूरत है।
Read More- Microsoft and LinkedIn Free: अब 12 महीने फ्री मिलेगा Microsoft 365 और LinkedIn Premium, जाने कैसे
Jharkhand News: एक्सीडेेंट का बहाना बनाकर लाखों रुपए ठग लिए
बात जब मां तक पहुंची तो ठग ने पुलिस कार्रवाई का डर दिखाया और एक वीडियो भेजा। वीडियो में एक महिला को पुलिस ले जाती हुई दिखाई दे रही थी। डर के कारण तिलकी देवी ने सऊदी अरब में काम कर रहे अपने भाई से मदद मांगी। भाई ने उसे तुरंत 2 लाख 7 हजार 201 रुपये स्कैनर के जरिए ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
Read More- Jharkhand News: रांची में मॉब लिंचिंग! मोटर चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
हालांकि इसके बाद भी ठग ने और पैसों की मांग करने लगा। तब जाकर परिवार को साइबर ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद परिवार ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।











