Ranchi News: रांची में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलाना आजाद कॉलानी के रोड नंबर-सात में दो मासूम सगे भाइयों के नाले में गिरने से एक की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे खेल-खेल में नाले में जा गिरे। जिसमें दो साल के मा. फरहान की मौके पर ही जान चली गई, जबकि तीन साल के भाई मा. अरहान को स्थानीय लोगों को सहायता से मां ने समय रहते बचा लिया।
Ranchi News: कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की दोपहर दोनों बच्चे माहल्ले में वेफिक्र होकर खेल रहे थे, लेकिन वे खेलते खेलते
अचानक बड़े नाले के पास पहुंच गये। इसी दौरान दोनों बच्चे नाले में गिर गये। उस दौरान बच्चों की मां भी वहीं मौजूद थी। नाले में दोनों बच्चे के गिरते ही मां उन्हें बचाने के लिये फौरन ही नाले में कूद पड़ी और अपने हाथ से पानी में बह रहे तीन वर्षीय अरहान को जोर से पकड़ कर बचाने में सफल रही। आसपास के लोग बच्चों के मां की चीख-पुकार सुनकर दौड़े और किसी तरह अरहान को बाहर निकाल लिया, लेकिन फरहान को बचाने की सारी कोशिशें विफल रहीं।
Read more- दावोस जा रहे Donald Trump के विमान की वॉशिंगटन में Emergency Landing, जानिए क्या है वजह
गंदा पानी पेट में जाने की वजह से मौत दो वर्षीय बच्चे की मौत
Ranchi News: सदर थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों सगे भाई खेलने के दौरान नाले में जा गिरे थे। बड़े बेट का मां ने स्थानीय लागों के साथ बचा लिया, लेकिन दो वर्षीय बच्चे की बहुत ज्यादा गंदा पानी पेट में जाने की वजह से मौत हो गई। बच्चे की इलाज के लिए सदर अस्पताल भी ले जाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा कर परिजनों का सौंप दिया गया है।
Ranchi News: परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं मासूम की मौत के बाद मोहल्ले में मातम का माहौल छा गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कई बार खुले नालियों को ढंकने की मांग उठाई गई लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब उसी में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई।












