Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आ रही है जहां एक बेटे ने अपने धारदार हथियार से काटकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया है। पूरा मामला गम्हरिया थाना क्षेत्र के टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More-Big Breaking : प्रयागराज में अफरातफरी, सेना का विमान तालाब में गिरा
Jharkhand News: हत्या की वजह का नहीं चल पाया है पता
मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामा नाथ दास के रूप में हुई है। हालांकि युवक ने इस घटना को किस वजह से अंजाम दिया उसका पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने धारदार हथियार से अपने पिता पर कई बार हमला किया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी अपने पिता के शव के पास ही बैठा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।
Jharkhand News: दोनों बाप-बेटे फ्लैट में अकेले रहते थे
रामा नाथ दास औद्योगिक इकाई से जुड़े थे और हाल ही में सेवा से निवृत्त हुए थे। फिलहाल आरोपी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं चल रहा है। पूछताछ के दौरान वह कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। इसी कारण हत्या के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
Read More- Jharkhand News: राज्यपाल संतोष गंगवार ने ‘हिंदी शिशुकाव्य की प्रवृत्तियाँ’ पुस्तक का किया विमोचन
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। वहीं बेटे का वैवाहिक जीवन भी ठीक नहीं चल रहा है। फ्लैट में पिता और पुत्र लंबे समय से अकेले रह रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।













