Big Breaking: बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। 2026 टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साफ शब्दों में कह दिया है कि टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि बांग्लादेश को अपने सभी वर्ल्ड कप मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे।
Read More- Jharkhand News: सरायकेला में खूनी खेल! बेटे ने तेज धार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट
Big Breaking: BCB को अपने फैसले पर विचार करने के लिए 24 घंटे का समय
ICC की हालिया बोर्ड बैठक में इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई, जहां ज्यादातर सदस्य देशों ने बांग्लादेश के रुख से असहमति जताई। कुल 16 में से 14 देशों ने ICC के फैसले के समर्थन में वोट दिया, जबकि केवल पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ खड़ा नजर आया। बैठक के बाद BCB को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।
Read More-Big Breaking : प्रयागराज में अफरातफरी, सेना का विमान तालाब में गिरा
Big Breaking: बांग्लादेश के मना करने पर स्कॉटलैंड की होगी एंट्री
ICC ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार किया, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में शामिल करने का विकल्प तैयार रखा गया है।
ICC का कहना है कि सुरक्षा को लेकर कराए गए आकलन में किसी तरह का खतरा सामने नहीं आया है। खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, मीडिया और दर्शकों-सभी के लिए भारत को सुरक्षित बताया गया है। अब 22 जनवरी को यह तय होगा कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं।













