Jharkhand News: झारखंड की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़, आधुनिक और जन-केंद्रित बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के नेतृत्व में राज्यभर में 245 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) की स्थापना की जाएगी, जिस पर कुल ₹205 करोड़ की लागत आएगी।
यह महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत लागू की जा रही है। इसका उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को विकेन्द्रीकृत कर क्लीनिकल सेवाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य तंत्र के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।
Jharkhand News: ब्लॉक स्तर पर होगा स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्तिकरण
BPHU को ब्लॉक स्तर पर एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई के रूप में विकसित किया जाएगा। यह इकाई रोग निगरानी (Surveillance), स्वास्थ्य योजना निर्माण, आपातकालीन तैयारी और त्वरित स्वास्थ्य प्रतिक्रिया में अहम भूमिका निभाएगी। इससे बीमारियों की समय रहते पहचान और नियंत्रण संभव हो सकेगा।
प्रत्येक BPHU में शामिल होंगे
- एक मौजूदा स्वास्थ्य संस्थान (CHC/ब्लॉक PHC/अनुमंडलीय अस्पताल)
- ब्लॉक पब्लिक हेल्थ प्रयोगशाला (BPHL)
- हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) सेल
आदिवासी और दूरदराज क्षेत्रों को मिलेगा सीधा लाभ
इस योजना का विशेष फोकस आदिवासी, दूरस्थ, दुर्गम और वंचित क्षेत्रों पर है। BPHU के माध्यम से इन इलाकों में स्वास्थ्य जोखिमों की पहचान, सटीक डाटा संग्रह और प्रमाण-आधारित त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बयान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, “ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। हमारा लक्ष्य है कि हर ब्लॉक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, समय पर जांच और त्वरित स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पहुंचे, ताकि किसी भी बीमारी या महामारी पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके।”
झारखंड बनेगा अग्रणी सार्वजनिक स्वास्थ्य मॉडल
Jharkhand News: 245 BPHU की स्थापना से झारखंड को एक मजबूत, लचीली और जन-केंद्रित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की ठोस नींव मिलेगी। डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली, जांच सुविधाओं, रोग निगरानी और बहु-क्षेत्रीय समन्वय के माध्यम से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगी। यह पहल केवल एक योजना नहीं, बल्कि झारखंड के स्वस्थ, सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत आधारशिला मानी जा रही है।











