Entertainment News:भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह का कमबैक ‘संदेश’ के साथ …..!

368
AD POST

कालीदास पाण्डेय

Entertainment News

AD POST

गौतम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘संदेश’ आगामी जनवरी 2022 में  दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मुम्बई में रिलीज होगी। भोजपुरी फिल्म जगत की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह का कमबैक ‘संदेश’ के साथ होने वाला है। आर बी गौतम द्वारा निर्मित इस भोजपुरी फिल्म के कथाकार अनिल विश्वकर्मा, निर्देशक लखीचंद ठाकुर, सहायक निर्देशक अमृत लाल अमन, गीतकार मो. इदरीश खान व धर्मेंद्र राज, संगीतकार विपिन बिहारी व माधव सिंह राजपूत, नृत्य निर्देशक फिरोज खान और कैमरामैन बिरजू चौधरी व पंकज जोशी हैं। 7 कर्णप्रिय गीतों से सजी इस फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश शाही, कल्पना शाह, प्रमोद माउथो, रवींद्र अरोड़ा, दीपक भाटिया, अमित बिग बी, ज्योति ठाकुर, धर्मेंद्र त्रिपाठी, राम विश्वकर्मा, बसंत कुमार, कर्ण मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता और अशोक चतुर्वेदी आदि हैं। डांसिंग क्वीन सीमा सिंह पर फिल्माया गया आइटम सॉन्ग इस फिल्म का मुख्य आकर्षण है। महिलाएं आगे बढ़ेगी….तभी देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा..ये संदेश देने का प्रयास इस फिल्म के माध्यम से किया गया है। इस फिल्म में ये भी समझाने का प्रयास किया गया है कि अशिक्षित समाज में अनेक तरह की समस्याएं जन्म लेती है और उसका दंश पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को झेलना पड़ता है।

डिजिटल युग में समाज के सभी वर्ग को शिक्षित होना अति आवश्यक है मूल रूप से इसी बात पर जोर देती है भोजपुरी फिल्म ‘संदेश’ ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

10:48