रामगढ़। रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (सत्र 2025-27) के अध्यक्ष मंजीत सहानी एवं उनकी टीम के पदाधिकारियों ने चैम्बर भवन में विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने अध्यक्ष मंजीत सहानी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी, सह सचिव इंदरपाल सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार को सत्र 2025-27 का पदभार सौंपा।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य चुनाव पदाधिकारी बंशीधर गोप, सहयोगी चुनाव पदाधिकारी पीके मुखर्जी, अनिल कुमार सिन्हा, रमेश बौंदिया एवं राजेश अग्रवाल को निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
नए अध्यक्ष मंजीत सहानी ने पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल को अंग वस्त्र ओढ़ाकर विदाई दी। पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे कार्यकाल को बेहतर बनाने के लिए सभी सहयोगी, पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्षों एवं चेम्बर के सभी सदस्यों का पूरा समर्थन मिला। सभी का आभार प्रकट करते हैं।
नए अध्यक्ष मंजीत सहानी ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वे हमेशा व्यवसायियों के हित के लिए प्रयासरत रहेंगे। उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।