कोडरमा। जिले के सतगावां में रामनवमी को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने शनिवार को बासोडीह बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाईक, सीओ केशव प्रसाद चौधरी, थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा के नेतृत्व में माधोपुर जाने वाली रोड गोहाल के समीप से शुरू हुआ और बासोडीह, राउतडीह, पचमौह, कलीडीह सहितइलाकों का भ्रमण किया।
थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस सभी संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अखाड़ा समितियों से भी पुलिस बातचीत कर रही है और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करा रही है। रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस को देखते हुए प्रशासन ने बाजार में यात्री बसों के परिचालन रूट में बदलाव किया है। शहरी क्षेत्र में रामनवमी के दिन जुलूस की समाप्ति तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। ऑटो और टोटो के परिलन को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हें केवल तय रूटों पर ही चलने की अनुमति दी गई है।






