–हस्ताक्षर अभियान चलाकर दिया सही पोषण देश रौशन का सन्देश
कोडरमा। जिले में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित हो रहे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस दौरान उपायुक्त ने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम को उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलाया। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पोषण अभियान को देश व्यापी जन आंदोलन बनाना है, हर गांव, हर शहर से सही पोषण की गूंज उठाने की जरूरत है। हम संकल्प लें कि बाल विवाह से सम्बंधित न किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे और न ही इस कुरीति को बढ़ावा देने में सहयोग करेंगे। इस दौरान उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान चला कर सही पोषण देश रौशन का सन्देश दिया।
मौके पर डीसी के अलावे डीसीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, डीएसडब्लूओ कनक तिर्की, डीसीओ रूमा झा आदि मौजूद थे।






