आज के युग में ये बात आम हो गई है. ठग धर्म के नाम लोगों को काफी आसानी से लूट लेते है, और लोग सिर्फ छाती पीटते रह जाते है. ऐसा ही कुछ हुआ झारखंड के दुमका में, जहां पार्वती देवी, ठगों के एक गिरोह का शिकार बन गई.
दरअसल, एक युवक ने स्वयं को मथुरा का पंडित बताकर महिला से दो लाख रुपये के जेवरात और 10 हजार रुपये ठग लिए. युवक ने महिला को विश्वास दिलाने के लिए कहा कि वह उसके सभी कष्ट दूर कर सकता है.
महिला को यह विश्वास दिलाने के लिए, युवक ने उसे “राधे राधे” जपते हुए 108 कदम चलने को कहा. इस दौरान, उसने महिला से कहा कि अपने जेवरात और पैसे एक खाली प्लास्टिक की थैली में डाल दे. जब महिला ने 108 कदम चलना शुरू किया, तब युवक ने मौका देखकर थैली लेकर भाग निकला.
इस घटना का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. पुलिस अब उस युवक की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए फुटेज का उपयोग कर रही है.






