झारखण्ड में में बीते कुछ दिनों से रोज़ बारिश हो रही है , और बारिश के साथ वज्रपात का दौर आगे भी जारी रहने की सम्भावना है.मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश, तेज़ हवा और वज्रपात के आसार बने रहेंगे.
मौसम विभाग ने इसलिए 20 तक कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं , 21 अप्रैल से रांची और उसके आस पास के जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की सम्भावना जताई है.
वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में कही कही हलकी हलकी बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश अम्रपारा में दर्ज की गई 6.8 एमएम . सबसे अधिक तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस डाल्टेनगंज में जबकि सबसे कम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस धनबाद में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार , राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे- धीरे 3-4 डिग्री की बढ़ावत हो सकती है.
आज का मौसम कैसा रहेगा
पलामू, गढ़वा ,चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा को छोड़कर बाकि कई हिस्सों में कही कही पर गर्जन और तेज़ हवा के साथ वज्रपात की सम्भावना है. 19 को भी राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बारिश और वज्रपात की सम्भावना है. हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है. वहीं 20 को राज्य में कही कही गर्जन और तेज़ हवा के साथ वज्रपात की सम्भावना है.






