हजारीबाग में बरकट्ठा गोरहर थाना क्षेत्र बंडासिंघा शिवमंदिर के पास से देर रात की एक घटना सामने आई है, जिसमे तीन बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया , जानकारी के मुताबिक़ युवक पे चार गोलियां दागी गई है , और उसकी हालत अभी बहुत गंभीर है.
घायल युवक की पहचान अनूप यादव के रूप में की गई है , उसकी उम्र 30 साल है. घायल ने बताया की वो शिवमंदिर के पास मौजूद गुमटी में बैठा था, जब अचानक से तीन लोग बाइक से आये और उसपे गोली चलाके फरार हो गए है.
बाइक पे सवार व्यक्तियों में से दो की पहचान हरिओम सिंह और सचिन पाण्डेय के नाम से हुई है. घायल के पिता बैजनाथ यादव ने बताया की , जिनपे अनूप को गोली मारने का आरोप है , वह पहले भी किसी दोष में रांची जेल जा चुके है.
पिता ने बताया की सरस्वती पूजा में छेड़छाड़ का विरोध करने के दौरान अनूप को जान से मारने की धमकी दी गई थी. और इस बात की सूचना पुलिस को दी गई थी, पर कोई कारवाई नहीं हुई, इसलिए ये घटना घटित हुई. वही , गोरहर थाना के थाना प्रभारी सोनू कुमार का कहना है की , गोली लगने की सूचना है, अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जायेगा.






