गिरिडीह: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह का निधन हो गया। तिलकधारी सिंह पिछले कई दिनों से गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम मे अपना इलाज करा रहे थे. सोमवार को उनके निधन कि सूचना उनके छोटे बेटे और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह और मंझले बेटे किशोर सिंह ने दिया. इधर उनके निधन कि सूचना के बाद गिरिडीह के कांग्रेस समेत तमाम राजनीतीक दलों ने भी शोक प्रकट किया.नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के साथ और कई नेताओं ने भी शोक जताया है.
उनके छोटे बेटे धनंजय सिंह के अनुसार अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस कार्यलय लाया गया. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर जिला परिषद लेके जाया गया.
उनका राजनीतिक सफर कि शुरुआत जिप अध्यक्ष के साथ हुई थी, जबकि भूतपूर्व सांसद तिलकधारी सिंह एक सरकारी शिक्षक थे पहले , सरकारी नौकरी छोड़ने के बाद वो कांग्रेस से जुड़े , और वही से उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यकाल की शुरुआत कि. सोनिया गांधी और राहुल गाँधी के बेहद करीबी माने जाने वाले तिलकधारी सिंह के निधन कि सूचना मिलने के बाद कई लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए नवजीवन नर्सिंग होम पहुंचे थे. वही पार्थिव शरीर को उसके बाद कांग्रेस ऑफिस लेके जाया गया. जहां पार्टी के झंडे को ओढ़ाकर राजकीय सम्मान कांग्रेस नेताओं के द्वारा दिया गया उसके बाद टावर चौक होते हुए जिला परिषद कार्यालय पहुंचा, जहां डीडीसी सहित जिला परिषद कर्मियों ने उनका अंतिम दर्शन किया.






