Dhanbad: मैथन पॉवर लिमिटेड (एमपीएल) परिसर में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ थीम के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण के साथ हुई, जिसमें अधिकारियों व कर्मियों ने मिलकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया। इसके पश्चात एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संदेशों के साथ कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों के बीच कपड़े के थैले भी वितरित किए गए ताकि प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सके।
सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू ने इस अवसर पर कहा, “हरा-भरा जीवन ही स्वस्थ समाज का आधार है। हमें अपनी शक्ति और संसाधनों का उपयोग करके पृथ्वी की रक्षा और संरक्षण के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए। यह हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम पृथ्वी को स्वच्छ और सुरक्षित रखें।”
उन्होंने आगे कहा कि तेजी से बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना समय की मांग है। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और समृद्ध पर्यावरण छोड़ना होगा।
पर्यावरण विभाग के प्रमुख मलय कुमार राकेश ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एमपीएल की भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रही है और आने वाले वर्षों में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को तीन गुना करने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर एमपीएल के वरिष्ठ अधिकारी संजीव सिन्हा, सुप्रतीक मुखर्जी, श्रीनिवासा तिवारी, श्रीनिवास राव, उमाकांत राव पाटकर, अमन सिंह, अजय कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
विश्व पृथ्वी दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारी छोटी-छोटी कोशिशें भी धरती के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। एमपीएल का यह प्रयास निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।






