धनबाद: जिले में शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी गंभीर शिकायत मंगलवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा के जनता दरबार में सामने आई। बलियापुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दर्जनों छात्रों ने एक शिक्षक पर ट्यूशन फीस के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया। छात्रों का कहना है कि उक्त शिक्षक, जो निजी कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं, ने इंस्टिट्यूट में फीस जमा कराने के नाम पर 70 छात्रों से 10-10 हजार रुपये वसूले, लेकिन मात्र 2000 रुपये ही संस्थान में जमा किए और शेष राशि लेकर फरार हो गए।
छात्रों ने बताया कि इस मामले को लेकर बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मजबूर होकर छात्र जनता दरबार पहुंचे और डीसी से न्याय की गुहार लगाई। डीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जनता दरबार में एक अन्य व्यक्ति ने अपने पिता की पेंशन राशि बैंक से न मिल पाने की समस्या रखी। उन्होंने बताया कि उनके पिता बीसीसीएल में कार्यरत थे। मृत्यु के बाद बैंक में जरूरी दस्तावेज भेजने में कंपनी के कर्मिक अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं, जिससे पेंशन की राशि अटक गई है। डीसी ने बीसीसीएल निदेशक (कार्मिक) से बात कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
इसी तरह, एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बैंक ऑफ इंडिया, चिरकुंडा शाखा पर पत्नी की मृत्यु के बाद खाते में जमा राशि लौटाने में आनाकानी करने का आरोप लगाया। डीसी ने एलडीएम को फोन कर तत्काल समाधान का निर्देश दिया।
इसके अलावा जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा न मिलने, अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति मिलने के बावजूद निर्माण में भाई द्वारा बाधा डालने, म्यूटेशन की प्रक्रिया में अड़चन जैसे कई मामले जनता दरबार में सामने आए। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।






