कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी पहुंचे. जहां उन्होनें महत्वपूर्ण जनसभा को संबोधित किया. बता दें, पीएम मोदी ने इस दौरान 13,480 करोड़ को योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. साथ ही साथ पीएम मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
पहलगाम हमले पर बोले पीएम मोदी
अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए, पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि “22 तारीख को जिनको खोया है, उनके लिए हम कुछ पल का मौन रखेंगे.” इसके बाद पीएम मोदी ने आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी.” उन्होंने बताया कि भारत, अब आतंकवादियों की बची-कुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.
विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार के विकास पर जोर दिया और कहा कि आज यहां देश और बिहार के विकास से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से बिजली, रेल और अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
उन्होंने विशेष रूप से ‘जीविका दीदी’ कार्यक्रम का उल्लेख किया, जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई. यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने में सहायक सिद्ध हो रही है.
पंचायतों का सशक्तिकरण
प्रधानमंत्री ने पंचायतों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पिछले दशक में दो लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है और 5.50 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर गांवों में स्थापित किए गए हैं. इससे पंचायतें डिजिटल हो गई हैं, जिससे जीवन/मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. इससे सामाजिक न्याय और भागीदारी बढ़ी है.
महिलाओं का सशक्तिकरण
प्रधानमंत्री ने महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि “बेटियां, महिलाएं अब प्रतिनिधि बन सेवा दे रही हैं,” और इसके लिए नीतीश कुमार सरकार की सराहना की. उन्होंने बताया कि कैसे ‘जीविका दीदी’ कार्यक्रम ने कई बहनों का जीवन बदला है.
अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने एक बार फिर बिहारवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार हर संभव प्रयास करेगी ताकि सभी गरीब परिवारों को पक्के घर मिल सकें. उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कोई भी गरीब परिवार बेघर न रहे,” और इस दिशा में चार करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए जा चुके हैं.











