झारखण्ड में बीते दिनों में गर्मी काफी बढ़ गई है, राजधानी रांची समेत लगभग पूरे राज्य में भीषण गर्मी देखने मिल रही है. झारखण्ड के 21 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जा चूका है . और बढती गर्मी के कारण झारखण्ड के सभी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार ये गर्मी खासकर ज्यादा बच्चो और बुजुर्गो के लिए हानिकारक हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मौसम साफ़ रहेगा. पूर्वी सिंगभूम , पश्चिमी सिंगभूम , सिमडेगा , सरायकेला , खरसावाँ और देवघर , दुमका , गिरिडीह, गोडडा, जामतारा, पाकुड़ , साहेबगंज में गर्म और उमस भरे दिन की सम्भावना जताई हिया.
जारी आंकडे के मुताबिक अधिकतम तापमान :
देवघर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री, 41 धनबाद, दुमका 41 , गिरिडीह 40, गोड्डा 42, जामताड़ा 41 ,पाकुड़ 42, साहिबगंज 41, कोडरमा 41 . वहीं चतरा 42, लातेहार 40, सरायकेला 43, गढ़वा 42, पलामू 42, बोकारो 42, रामगढ़ 40, हजारीबाग 40, पूवी सिंगभूम 43, पश्चिमी सिंगभूम 43, और सिमडेगा का 42 डिग्री.
मौसम विभाग के अनुसार , राज्य में अगले तीन दिनों तक गर्मी ऐसी ही रहेगी और इसमें कोई बदलाव देखने नहीं मिलेगा, पर 3-4 दिन के बाद तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने मिल सकती है. 28 अप्रैल के बाद मौसम में राहत देखने मिल सकती है, मौसम विभाग ने बारिश की सम्भावना जताई है.






